Dhanteras 2023: इस धनतेरस व्यापारियों की होगी मौज, बाजारों में सजे नए आभूषण आइटम्स, लोगों में दिखा काफी क्रेज

Dhanteras 2023: इस धनतेरस व्यापारियों की होगी मौज, बाजारों में सजे नए आभूषण आइटम्स, लोगों में दिखा काफी क्रेज

Dhanteras 2023:धनतेरस के दिन नए बर्तन, सोने और चांदी के आभूषण खरीदना भी शुभ माना जाता है। इसके अलावा झाड़ू सहित कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इस बार धनतेरस की त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर यानी आज दोपहर 12:35 बजे से शुरू हो रही है और यह तिथि 11 नवंबर यानी कल दोपहर 1:57 बजे समाप्त होगी। इस बार कारोबार में अधिक कमाई होने की संभावना है।

इस धनतेरस पर व्यापारियों की मौज

दरअसल, इस साल काफी अच्छे बिजनेस की उम्मीद है। हालांकि, इसकी वजह खुद बिजनेसमैन ने बताई है। उनका कहना है कि कोरोना से पहले कारोबार की जो स्थिति थी, वैसी ही तेजी इस साल धनतेरस के दिन भी कारोबार में देखने को मिल सकती है। इस समय बाजार में सोने, चांदी और हीरे के आभूषण खरीदने के लिए अच्छी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं।

इस करोड़ की कमाई के आसार

कहा जा रहा है कि अगर पिछले साल 100 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था तो इस बार 150 करोड़ रुपये का कारोबार होगा। ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है, इसलिए उम्मीद है कि धनतेरस के दिन ग्राहक जमकर खरीदारी करेंगे। फिलहाल ग्राहक के मन में खरीदारी को लेकर कोई संशय नहीं है। बाजार का रुख भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है जिसमें काफी अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

बाजारों में नए आइटम की मांग

दरअसल बाजार में कुछ नए आइटम भी आए हैं जिनका क्रेज ग्राहकों के बीच खूब देखा जा रहा है. इनमें टेम्पल ज्वेलरी, कॉइन बार और कुंदन ज्वेलरी लोगों को पसंद आ रही है। दरीबा व्यापार मंडल के महासचिव मनीष वर्मा कहते हैं। बता दें कि इस  बार नए प्लैटिनम सिक्के आए हैं जिसे लोगों खरीद रहे है। हालाँकि, हल्के आभूषणों की माँग अभी भी अधिक है क्योंकि कई ग्राहकों की क्रय शक्ति कम हो गई है।

Leave a comment