डेंगू से पुलिसकर्मी के बेटे की मौत

डेंगू से पुलिसकर्मी के बेटे की मौत

बिहार में आई बाढ़ पर जहां सियासी माहौल गर्म है और राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं बीमारियों के फैलने की समस्या भी विकराल रूप लेती जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दरअसल पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी के सात साल के बेटे की डेंगू से मौत हो गई। जबकि बाढ़ खत्म होने के बाद जगह-जगह पानी भरे होने से बीमारियां फैल रही हैं। पुलिस लाइन में ही करीब 30 दारोगा और सिपाही डेंगू के ग्रस्त हो गए हैं। पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके परिजन भी पीड़ित हैं। सार्जेंट गजेंद्र सिंह, उपस्कर प्रभारी मुकेश तिवारी, एएसआई शैलेंद्र सिंह, सिपाही हीरा लाल सिंह, उनकी पत्नी और दो बेटियां भी डेंगू की चपेट में हैं। लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है,जिसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Leave a comment