Delhi Weather: दिल्लीवासियों को बारिश से नहीं मिलेगी राहत , आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

Delhi Weather: दिल्ली में इस बार बारिश ने मिला-जुला असर दिखाया है। अब तक 42 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अबतक 911 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दो सप्ताह के बाद मानसून वापस लौट जाएगा। बात गर्मी की करें तो राजधानी दिल्ली में सोमवार को 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है।
10 सितंबर को बारिश का अनुमान
आईएमडी ने मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार यानी 10 सितंबर को अधितकम और न्यूमनतम तापमान क्रमशः 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचाकांक शाम चार बजे तक 117 दर्ज किया गया , जो की मध्यम श्रेणी में आता है। सोमवार को दिल्ली में अधितकम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
दो दिनों के लिए येलो अलर्ट
राजधानी दिल्ली में दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार और गुरुवार को बारिश का अनुमान जताया गया है। दिल्ली के ज्याजातर हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। बारिश के कारण नमी बनी रही जिसके कारण आसमान में धुंध छाई रही। बता दें कि दिल्ली में मॉनसून की बारिश का आंकड़ा 911 मिलीमीटर से ज्यादा तक पहुंच चुका है। यहां आमतौर पर मानसून की वापसी 23 सितंबर के आसपास होती है। इसलिए अभी माना जा रहा है कि दो सप्ताह तक बारिश होती रहेगी। वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश का आंकड़ा एक हजार मिलीमीटर से ज्यादा हो सकता है। आपको बता दें कि यलो अलर्ट का मतलब है घर से बाहर निलकते समय मौसम में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखना।
Leave a comment