
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके के केंद्रीय सरकार कर्मचारी आवासीय परिसर में रहने वाले सुरेंद्र नाम के शख्स की उसी के बेटे दीपक ने गोली मार कर हत्या कर दी। CISF से रिटायर हुए सुरेंद्र सरकारी आवास को खाली कर वापस अपने गांव जाने के लिए टेंपो में समान लोड कर आवास के बाहर खड़े थे। तभी गाड़ी की अगली सीट पर बैठने को लेकर पिता और बेटे में विवाद हुआ और बेटे ने गोली मार कर पिता की हत्या कर दी।
दिल्ली के तिमारपुर इलाके में एक ऐसी घटना घटी जिसने इंसानियत, रिश्तों और मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिर्फ एक गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठने को लेकर हुए झगड़े मेंबेटे ने अपने ही पिता को गोली मार दी। 26 वर्षीय बेटे दीपक ने अपनी ही लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से 60 वर्षीय पिता सुरेन्द्र सिंह को गोली मारीऔर मौके पर ही उन्हें मौत की नींद सुला दिया। बता दें कि परिवार गांव जाने की तैयारी में था। पिता टेंपो में सामान रख रहे थे। बेटे ने जबरन फ्रंट सीट पर बैठने की ज़िद की, मना करने पर झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर बेटे ने गोली चला दी। एक पुलिसकर्मी घटना स्थल से गस्त के लिए निकल रहे था। सड़क पर पड़े लहूलुहान पड़े सुरेंद्र सिंह को देखकर रुके और आरोपी बेटे से बंदूक जब्त कर ली गई और बेटे को तुरंत गिरफ्तार किया गया।
‘दीपक मानसिक रूप से बीमार है’
सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि आरोपी दीपक पिछले 3 साल से अपने ही फ्लैट के अंदर रह रहा था। जानकारी देते हुए यह भी बताया कि आरोपी दीपक मानसिक रूप से बीमार है जिस हथियार से गोली चलाई गई वह हथियार भी मृतक सुरेंद्र सिंह के नाम पर ही रजिस्टर्ड है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Leave a comment