
Delhi Fire: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में भयंकर आग लगी। सैकड़ों झुगियां जलकर राख हो गया। जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही एक व्यक्ति घायल हो गया।
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 5में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास बनी झुग्गियों में देर रात करीब 10:56बजे भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने लगभग 400से 500झुग्गियों को अपनी लपटों में ले लिया।शुरुआत में मौके पर 2वॉटर टेंडर और 3वॉटर बाउज़र भेजे गए, लेकिन आग की गंभीरता बढ़ने पर कॉल को MAKE-4और फिर MEDIUM FIRE तक अपग्रेड किया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की कई यूनिटें, रोबोट और विशेष वाहन मौके पर भेजे गए। ऑपरेशन की निगरानी DCFO एस.के. दूआ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर रहे थे।
29 दमकल की गाड़िया मौके पर मौजूद
अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने कहा, "हमें सूचना मिली कि रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं। कुल 29 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर अब काबू पा लिया गया है। एक बच्चा घायल बताया गया है, जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है।
Leave a comment