प्रदूषण पर सिसायी टकराव! मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप लगाए गंभीर आरोप, कहा- एक खास समुदाय के वोट बटोर सकें, उन्हें खुश कर सकें

प्रदूषण पर सिसायी टकराव!  मनजिंदर सिंह सिरसा  ने आप लगाए गंभीर आरोप, कहा- एक खास समुदाय के वोट बटोर सकें, उन्हें खुश कर सकें

नई दिल्ली:  दिवाली के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस पर अब सियासी टकराव भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है। "ये (AAP) जानबूझकर दिवाली, सनातन और हिंदू धर्म को बीच में ला रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने पहले जानबूझकर दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया ताकि एक खास समुदाय के वोट बटोर सकें, उन्हें खुश कर सकें।

सिरसा ने कहा कि आज सुबह से अरविंद केजरीवाल की पूरी टीम लगातार दिवाली को कोस रही है। संजय सिंह और उनके साथी कल रात से ट्वीट कर रहे हैं और दिवाली मनाना बंद करिए। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भाजपा को कोस रहे हैं। दिवाली भाजपा का त्योहार नहीं है। भाजपा अध्यक्ष और भाजपा के मुख्यमंत्री को कोसा जा रहा है। यह भाजपा का त्योहार नहीं है। यह सनातन हिंदू त्योहार है, और आप त्योहार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं?।

किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर कर रही है आम आदमी पार्टी- सिरसा

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं आपको दिखाना चाहता हूं कि कैसे आम आदमी पार्टी जानबूझकर पंजाब में किसानों को चेहरा ढककर पराली जलाने पर मजबूर कर रही है। ताकि इस पराली का असर दिल्ली पर हो। AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने दस साल मुख्यमंत्री रहते हुए पंजाब के किसानों को गालियाँ दीं। लेकिन अब सिर्फ़ सात महीनों में हमने एक ऐसी बीमारी पर काम करना शुरू किया है जो पिछले 27 सालों से थी। अब इनके पेट में दर्द हो रहा है।

Leave a comment