दिल्ली पुलिस ने साइबर फ्रॉड नेटवर्क का किया भंडाफोड़, करोड़ों की ठगी का हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस ने साइबर फ्रॉड नेटवर्क का किया भंडाफोड़, करोड़ों की ठगी का हुआ खुलासा

Cyber Fraud: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। दो अलग-अलग मामलों में चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इस जांच में लगभग 24 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल सामने आई है। क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि कुछ ठग फर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप और नकली ट्रेडिंग ऐप्स का इस्तेमाल करके लोगों से करोड़ों रुपये ठग रहे हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों को फर्जी निवेश और स्टॉक ट्रेडिंग का झांसा देते थे। लोग पैसे ट्रांसफर करते, लेकिन कुछ ही समय बाद ऐप और ग्रुप बंद कर दिए जाते थे।

ठगों ने किया अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल

पहले मामले में पीड़ित से 31 लाख 45 हजार रुपये की ठगी हुई। ठगों ने Cventura नाम का फर्जी ऐप इस्तेमाल किया और रकम को छह अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाया। इस मामले में पंजाब के लुधियाना और खन्ना से राजीव और मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया। उनके खातों से करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेन-देन का पता चला है।

वहीं, दूसरे मामले में VIP 10 Stock Sharing Group के माध्यम से पीड़ित से 47 लाख 15 हजार रुपये की ठगी हुई। इसमें Verger नाम का फर्जी ऐप इस्तेमाल किया गया। क्राइम ब्रांच की जांच में हिसार, पंचकुला और चूरू से मोहित, बलवान और राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनके खातों के माध्यम से कुछ ही दिनों में 20 लाख से 3 करोड़ रुपये तक के लेन-देन किया गया।

जांच में आया सामने

पुलिस जांच में ये भी पता चला कि ठग म्यूल बैंक अकाउंट्स, कमीशन एजेंट्स और तेज लेन-देन के माध्यम से पैसों की लेयरिंग करते थे। पुलिस ने कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और चेकबुक भी बरामद किए हैं।

कुछ आरोपी अभी भी फरार

इस मामले में अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। क्रइम ब्रांच ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी निवेश या ट्रेडिंग ऐप का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और किसी भी फर्जी ग्रुप या ऐप में पैसे ट्रांसफर न करें। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर शिवराज सिंह और सतेंद्र खरी ने कहा कि साइबर ठगी के मामलों में ऐसे गिरोहों को पकड़ना बड़ी चुनौती होती है, लेकिन लोगों को जागरूक करने के लिए ये कार्रवाई बहुत जरूरी है।  

Leave a comment