सीलमपुर के कुणाल हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस हिरासत में लेडी डॉन जिकरा ने उगला सारा सच

सीलमपुर के कुणाल हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस हिरासत में लेडी डॉन जिकरा ने उगला सारा सच

Kunal Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। 17 अप्रैल की रात हुई इस हत्याकांड ने पूरे दिल्ली में सनसनी फैला दी है। इस सनसनीखेज वारदात में 18 अप्रैल को लेडी डॉन के नाम से मशहूर जिकरा की एंट्री हुई थी। अब जिकरा ने कुणाल हत्याकांड का पूरा सच पुलिस के सामने उगल दिया है। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने के बाद जिकरा ने कत्ल के सारे राज उजागर कर दिए हैं। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है।

कुणाल हत्याकांड में लेडी डॉन की गिरफ्तार

लेकिन पहले आपको इस सनसनीखेज हत्याकांड में अबतक क्या हुआ उसके बारे में बता देतें हैं। 17 अप्रैल को कुणाल की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके अगले दिन यानी 18 अप्रैल को वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उनकी निशादेही पर लेडी डॉन जिकरा को देर शाम तक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तफतीश में सामने आा है कि जिकरा कुणाल की हत्या के वक्त घटनास्थल पर ही मौजूद थीं।

कुणाल की हत्या का राज?

सीलमुपर कुणाल हत्याकांड में गिरफ्तार लेडी डॉन जिकरा ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जिकरा ने पुलिस को बताया कि GFX IN... पिछले साल नवंबर में उसके कजन साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें लाला और शंभु नाम के दो लड़के शामिल थे। ये दोनों ही लड़के कुणाल के दोस्त थे। उसके कजन पर हुए उस हमले में कुणाल भी शामिल था, चूंकि हमले के समय वह नाबालिग था। इसलिए उसका नाम पुलिस FIR में नहीं आया था। इसलिए कुणाल हत्या की कोशिश के केस से बच गया था। लेकिन अब कुणाल की हत्या उसी हमले का बदला है।

पुलिस की इस थ्योरी के मुताबिक, जिकरा और उसके कजन साहिल को लगता है कि वो हमला कुणाल ने ही कराया था। इसलिए जिकरा ने उसका बदला लेने के लिए कुणाल की हत्या करवाई है। फिलहाल पुलिस कुणाल की हत्या को लेकर साहिल और दिलशाद की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ लेगी। 

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार की शाम को 17 साल के कुणाल चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। कुणाल की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा समेत तीन और लोगों को हिरासत में लिया था। जिकरा ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।

Leave a comment