नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक का सफर होगा अब और भी आसान, घटेगी 16 KM की दूरी

नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक का सफर होगा अब और भी आसान, घटेगी 16 KM की दूरी

Noida-Greater Noida Road: दिल्ली-NCR वालों को बहुत ही जल्द एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए एक नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत हरनंदी पर एक अप्रोच रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसे अगले 5महीनो में पूरा कर लिया जाएगा। बता दें, अप्रोच रोड हरनंदी पुल से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की 45मीटर सर्विस रोड तक 623मीटर तक एक्सटेंड होगी।

नई कनेक्टिविटी परियोजना के लिए लगे 147करोड़ रुपये

दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए एक नई कनेक्टिविटी परियोजना पर काम चल रहा है। जिसके लिए 147करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 8फरवरी 2025से हुई थी। इसका निर्माण कार्य अगले 5महीनों में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

बता दें, इस अप्रोच रोड के बनने के बाद ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक की दूरी सिर्फ 5मिनट की रह जाएगी। इससे पहले यात्रियों को 16किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती थी। लेकिन अब ये सफर मिनटों में पूरा हो जाएगा। एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक लिंक रोड की लंबाई  2,090मीटर हैं। तो वहीं, इसकी चौड़ाई 60मीटर है। 

ग्रेटर नोएडा और नोएडा अथॉरिटी का कंबाइन वर्क

ग्रेटर नोएडा में अप्रोच रोड ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और नोएडा अथॉरिटी दोनों की ओर से विकसित किया जा रहा है। अथॉरिटी के अंडर आने वाला क्षेत्र लगभग 1,020मीटर है, जिसमें 45मीटर चौड़ी अप्रोच रोड 623मीटर को कवर करती है।

16किलोमीटर से ज्यादा का सफर

दरअसल, पहले एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली और नोएडा से परी चौक, एलजी चौक, कलेक्ट्रेट, सूरजपुर, सेक्टर गामा 1, गामा 2, बीटा 1, बीटा 2, इंडस्ट्रियल एरिया, इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन और गाजियाबाद जैसे इलाकों में जाने वाले लोगों को 16 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करना पड़ता था। लेकिन अब नई सड़क बनने के बाद ये लंबा सफर का समय घट जाएगा।  

Leave a comment