दिल्ली को मिला नया उप-राज्यपाल, बंद पंडाल में होगा शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली को मिला नया उप-राज्यपाल, बंद पंडाल में होगा शपथ ग्रहण समारोह

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को नया उप-राज्यपाल मिल गया है। अब विनय कुमार सक्सेना उप-राज्यपाल का पद संभालेंगे। वहीं विनय कुमार सक्सेना को राष्ट्रीय खादी विकास एवं ग्रामोद्योग आयोग की जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी। बता दें कि इससे पहले उप-राज्यपाल का पद अनिल बैजल संभाल रहे थे।

आपको बता दें कि 18 मई को अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन राष्ट्रपति विश्व यात्रा पर थे। जिसकी वजह से उप-राज्यपाल चुनने में देरी हुई हो रही थी। हालांकि यात्रा से लौटते ही राष्ट्रपति ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकार कर दिया और नए उप-राज्यपाल के रूप में विनय कुमार सक्सेना को चुना है।

इसके अलावा लंबे समय से यह संशय चल रही थी कि दिल्ली के नए उप-राज्यपाल कौन होंगे। लेकिन अब यह खत्म हो गया और दिल्ली के नए एलजी की कुर्सी विनय कुमार सक्सेना संभाने का फैसला आया है। बता दें कि राज्यपाल या उपराज्यपाल की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति के हाथ से उनकी सील के साथ परिपत्र भेजा जाता है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से शपथ ग्रहण समारोह उपराज्यपाल निवास में चारों तरफ से पूरी तरह बंद पंडाल में होगा। आमंत्रित अतिथियों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के सभी सहयोगी, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव, दिल्ली के सभी सांसद और राज्यसभा सदस्यों सहित प्रमुख नौकरशाह भी मौजूद रहेंगे।

 

Leave a comment