Delhi Weather: दिल्ली की ठंड से कांप रहे हैं लोग, राजधानी में शीतलहर की दस्तक से गिरा तापमान

Delhi Weather: दिल्ली की ठंड से कांप रहे हैं लोग, राजधानी में शीतलहर की दस्तक से गिरा तापमान

Delhi Temperature Dropped: देश के कई हिस्सों में इस समय ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं, दिल्ली में तापमान में तेजी से कमी और कोहरे के साथ अचानक कंपकपाने वाली ठंड की शुरुआत हो गई है। ठंड की वजह से रात के समय लोग ठिठुर रहे है। बता दें, कल यानी सोमवार 9 दिसंबर इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 14 दिसंबर के बीच दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में शीतलहर (कोल्ड वेव) के दस्तक देने का अनुमान है। जिससे ठंड और अधिक तीव्र हो सकती है।

दिल्ली में बढ़ रही ठंड

इन दिनों दिल्ली का मौसम कुछ ज्यादा ही ठंडा हो गया है। आसमान साफ है और ठंड बढ़ने लगी है। लेकिन सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है। वहीं, पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं के चलते राजधानी दिल्ली में सर्दी और बढ़ सकती है। IMDकी मानें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को इस मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। बता दें, सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है।

रविवार को हल्की बूंदाबांदी

इससे पहले रविवार की शाम से ही ठंड का एहसास हो रहा है। रविवार की शाम को हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा चलने की वजह से गलन का भी लोग अहसास करने लगे हैं। IMDके अनुसार, पिछले कुछ दिनों की तरह मंगलवार को भी मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

AQI में आई भारी कमी

दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ राजदानी की वायु गुणवत्ता सोमवार को फिर ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गई। रविवार का AQIजहां 302 अंक के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था। तो वहीं, वह सोमवार शाम चार बजे तक सुधर कर 186 हो गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार 10 से 12 दिसंबर तक AQI‘खराब’ श्रेणी में रह सकता है।  

Leave a comment