
नई दिल्ली :दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट ली है. बुधवार को पूरी रात दिल्ली मे मूसलाधार बारिश रही है. साथ ही अब भी दिल्ली में बारिश बंद नही हुई है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन दिल्ली की सड़कें दरिया बन गई हैं. कई जगह पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को लंबे जाम की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि, दिल्ली एनसीआर में रातभर मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश के कारण दिल्नली के मानिक शॉ रोड तालाब में तब्दील हो गई है. इसी जलभराव के बीच वाहन गुजर रहे हैं, तो कई जगहों पर जलभराव से गाड़ियों के खराब होने की जानकारी भी सामने आ रही है. इसके अलावा रिंग रोड पर मूलचंद अंडरपास में भी पानी भर गया, जिसकी वजह से इस मार्ग पर जाम लग गया.
वहीं आज यानी कि बृहस्पतिवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. सुबह हुई तेज बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव की भी स्थिति पैदा हो गई है.
वहीं कई जगहों पर बारिश के बाद जलजमाव हुआ है. जलजमाव के बाद कई जगहों पर ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है. साथ ही नार्थ दिल्ली के जखीरा अंडरपास में जलभराव से कार वाली की डूबने से बाल बाल बचा है. समय रहते पानी के अंदर कार में फंसे व्यक्ति को बचा लिया गया है.
Leave a comment