दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत ढहने से मचा हड़कंप, 4 लोगों की मौत; कई घायल

दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत ढहने से मचा हड़कंप, 4 लोगों की मौत; कई घायल

Delhi Accidentउत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाकेदयालपुर के शक्ति विहार गली नंबर 1में चार मंजिला इमारत भड़भड़ा कर नीचे गिरी गई गई। इस हादसे में 4 लोगों को मौत हो गई। करीब दो दर्जन लोगों के दबे होने को आशंका जताई गई है। दमकल विभाग राहत बचाव कार्य जुटा। फिलहाल, अभी तक 6लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया।

राजधानी दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिले के शक्ति विहार में आज 2:58दमकल विभाग को सूचना मिली कि चार मंजिला 50गज का मकान अचानक से नीचे की तरफ गिर गया है। स्थानीय लोगों की माने तो यह मकान करीब 10साल पुराना था इस मकान के मालिक हाजी तहसीन का यह मकान बताया जा रहा है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि हाजी तहसीन के दो बेटे के परिवार इसी मकान में रहते है और तीन चार किरायेदार भी बताए जा रहे है यानी के कुल मिलकर इस हादसे में करीब 2दर्जन से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका लगाई का रही है हालांकि की अभी तक राहत बचाव दल ने 6लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा दमकल विभाग की टीम लगातार लेंटर काटने की कोशिश कर रही है ताकि जल्द से जल्द मलबे में दबे लोगों तक पहुंचा जा सके

चार लोगों की मौत

एडिशनल डीसीपी संदीप लंबा के अनुसार इस हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत हुई है और अभी तक 14 लोगों का बाहर निकाला जा चुका है। फिलहाल, राहत बचाव कार्य अभी जारी है।

Leave a comment