घने कोहरे बने हादसे की वजह, दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर 25 गाड़ियां टकराईं; 4 की मौत

घने कोहरे बने हादसे की वजह, दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर 25 गाड़ियां टकराईं; 4 की मौत

Delhi Mumbai Expressway Accident: उत्तर भारत के कई इलाकों में आज सुबह को घना कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ। साथ ही घने कोहरे का असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर साफ नजर आया। इसी बीच सोमवार, 15 दिसंबर को तड़के दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण एक के बाद एक लगभग 25 वाहन आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, और लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक के बाद एक टकराईं गाड़ियां

जानकारी के मुताबिक ये हादसा सोमवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। उस वक्त एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता बेहद कम थी। ड्राइवरों को आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान दो ओवरलोड डंपरों की आपस में टक्कर हो गई। ये टक्कर हादसों की शुरुआत साबित हुई। डंपरों की टक्कर के कुछ ही देर बाद पीछे से आ रहा अमरूद से भरा एक ट्रक भी इन वाहनों से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक पलट गया और उस पर लदा अमरूद सड़क पर चारों तरफ फैल गया। सड़क पर अमरूद फैलने से फिसलन बढ़ गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कोहरे और फिसलन के कारण पीछे से आ रहे वाहन समय पर ब्रेक नहीं लगा सके।

इसके बाद एक-एक करके कई कारें, बसें और अन्य वाहन आपस में टकराते चले गए। देखते ही देखते एक्सप्रेसवे पर लंबी दूरी तक वाहन क्षतिग्रस्त हालत में खड़े हो गए। इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही लगभग 20 लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फैले हुए अमरूद बने हादसे का कारण

वहीं, इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और राहत टीम मौके पर पहुंची। घायलों को बाहर निकालने और यातायात को सामान्य करने में काफी समय लगा। कई घंटों तक एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस का कहना है कि हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा, ओवरलोड वाहन और सड़क पर फैले अमरूद बने। लोगों से अपील की गई है कि कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और तय गति सीमा का पालन करें।

Leave a comment