‘...केजरीवाल के खिलाफ खड़े हो गए’ संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किए कई खुलासे

‘...केजरीवाल के खिलाफ खड़े हो गए’ संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किए कई खुलासे

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कई खुलासे किए है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति हैं, मगुंटा रेड्डी, जिन्होंने 3 बयान दिए, उनके बेटे राघव मगुंटा ने 7 बयान दिए। 16 सितंबर को, जब उनसे (मगुंटा रेड्डी) पहली बार ईडी ने पूछा था कि क्या उन्हें पता था उन्होंने सच बताते हुए कहा कि उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई थी लेकिन चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन के मामले में लेकिन उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया और 5 महीने जेल में रखने के बाद उनके पिता ने अपना बयान बदल दिया 10 फरवरी से 16 जुलाई तक राघव मगुंटा के सात बयान लिए गए।

संजय सिंह ने कहा कि सात में से छह बयानों में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन 16 जुलाई को सातवें बयान में वे अपना रुख बदल लेते हैं और साजिश का हिस्सा बन जाते हैं और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देते हैं, 5 महीने की प्रताड़ना के बाद उन्होंने अपना बयान बदल दिया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हो गए।

शराब घोटाला दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने किया है- संजय सिंह

AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि ये शराब घोटाला दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने किया है। मगुंटा रेड्डी ने कुल 3 बयान दिए, उसके बेटे ने 7 बयान दिए। पहले और दूसरे बयान में उन्होंने बताया कि मैं दिल्ली CM केजरीवाल से चैरिटेबल ट्रस्ट के मामले में मिला था। उसके बाद उसके बेटे को गिरफ़्तार किया गया। तब वह(मंगुटा रेड्डी) अपना बयान बदल देता है। मंगुटा रेड्डी के 2 बयान और उसके बेटे के 6 बयान गायब कर दिए जाते हैं, जो बयान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं थे। ED ने कहा हमें उस बयान पर भरोसा नहीं है।

Leave a comment