
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2008 में हुए थप्पड़ कांड की यादें फिर से ताजा हो गई है। माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में ललित मोदी ने इस वीडियो को शेयर करके इस मामले को फिर उजागर कर दिया। वीडियो के जारी होने पर हरभजन सिंह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि 'जिस तरह वो वीडियो लीक हुआ, वो सरासर गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।
इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि 'जिस तरह वो वीडियो लीक हुआ, वो सरासर गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसके पीछे उनका (ललित मोदी) कोई स्वार्थ रहा होगा। 18 साल पहले जो हुआ, उसे लोग भूल चुके थे। अब इसे फिर से याद दिलाया जा रहा है।
घटना पर शर्मिंदा थे हरभजन सिंह
बातचीत में हरभजन सिंह ने माना कि उनसे गलती हुई थी। वो इस घटना पर शर्मिंदा भी हैं। उन्होंने कहा कि 'जो कुछ हुआ, उसके लिए मुझे पछतावा है। खेल में कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है। इंसान गलतियां करता है, मैंने भी की। मैंने कई बार कहा है कि यह मेरी गलती थी और मुझे अफसोस है. मैंने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि अगर दोबारा कोई गलती करूं तो मुझे माफ कर दें।
श्रीसंत की पत्नी ने भी की थी आलोचना
आपको बता दें आईपीएल 2008 के दौरान यह घटना घटित हुई। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने घटना को भुलाकर टीम इंडिया के लिए एक बार फिर खेलते हुए दिखाई दिए। 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम में दोनों खिलाड़ी शामिल थे। वहीं, संन्यास के बाद हरभजन सिंह और श्रीसंत लीजेंड्स लीग्स में साथ खेल चुके हैं। वीडियो के वायरल होने पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी भी ललित मोदी पर आलोचना की थी।
Leave a comment