Delhi Heavy Rain : दिल्ली में मौसम ने ली करवट, हुई भारी बारिश, कई जगहों पर जलभराव से लगा लंबा जाम

Delhi Heavy Rain : दिल्ली में मौसम ने ली करवट, हुई भारी बारिश, कई जगहों पर जलभराव से लगा लंबा जाम

नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने करवत ली है. आज सुबह से ही दिल्ली- एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं तपती गरमी से लोगों का बुरा हाल था और अब काफी राहत है.  भारी बारिश के बाद दिल्ली में लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के साथ-साथ चारों तरफ आसमान में घने बादल छाए हुए हैं.

आपको बता दें कि, दिल्ली में मौसम ने करवट ली है. आज सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं. दिल्ली में बादलों के छाए रहने से दिन में ही अंधेरा छा गया है. सड़कों पर गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा हैमौसम विभाग ने भी दिल्ली में अगले दो से तीन तक बारिश की संभावना व्यक्त की है, वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

वहीं मंगलवार को भी दिल्ली में पूरे दिन घने बादल छाए रहे है. साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. इससे दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है. मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. राजधानी में हवा में नमी का स्तर 98 प्रतिशत तक रहा. वहीं अब लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली से सटे हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तटीय, पश्चिमी और मध्य हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

Leave a comment