Delhi News: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग, लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कत

Delhi News: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग, लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कत

नई दिल्ली: बीते रविवार को  दिल्ली के ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगी। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमें रविवार शाम पांच बजकर 22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। दो दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आग लगने के बादा पूरे इलाके में धुंआ फैल गया है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि लोग परेशान हैं। बात करने में भी परेशानी हो रही है क्योंकि प्रदूषण काफी ज्यादा है। कल सुबह से यहां आग लगी हुई है।  प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रशासन से ये गुजारिश है कि इस बारे में विचार करें क्योंकि हमें इसकी वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही है और कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गैस के कारण लगी आग

ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली के ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर धुआं जारी है, जहां कल शाम आग लगी थी। दिल्ली फायर सर्विसेज का कहना है कि आग लैंडफिल में पैदा हुई गैस के कारण लगी थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के साथ एमसीडी के कर्मचारी आग बुझाने के कार्य में लगे हुए है।

अब तक सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर सकी है- सीएम

इसके साथ ही इस पर सियासत शुरू हो गई है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि इसने पिछले साल 31 दिसंबर तक गाजीपुर लैंडफिल साइट (कचरा एकत्र करने वाली जगह) को खाली कराने का वादा किया था। हालांकि, अब तक सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर सकी है।

Leave a comment