नोएडा के किसानों का दिल्ली कूच आज, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ये डायवर्जन रूट

नोएडा के किसानों का दिल्ली कूच आज, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ये डायवर्जन रूट

Traffic Advisory For Delhi Farmers Movemenr: आज एक बार फिर किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे। किसानों के दिल्ली मार्च की सूचना पर दिल्ली पुलिस के साथ गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।  

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

किसानों के कार्यक्रम के दौरान गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगा दी गई है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक प्रेशर बढ़ने की स्थिति में कई सड़कों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसलिए जाम से बचने के लिए लोग मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुलिस की मानें तो यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली की ओर जाने वाले रास्तों पर जाम हो सकता है। इसके अलावा सिरसा से परीचौक के रास्ते सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

इस रूट का करें यूज

इन दोनों ही सड़कों पर किसी तरह के मालवाहक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। इसी प्रकार चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 के रास्ते संदीप पेपर मिल चौक होते हुए झुण्डपुरा चौक से निकाला जाएगा। वही, इसी प्रकार डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सैक्टर 18 एलीवेटेड के रास्ते निकाला जाएगा। इसके अलावा कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर के रास्ते सैक्टर 37 होते हुए गन्तव्य की ओर रवाना हो सकेंगे।

दिल्ली जाने के लिए चुनें ये रास्ता

इसी प्रकार हाजीपुर अण्डरपास से कालिन्दी कुंज की ओर जा सकेंगे। वहीं सेक्टर 51 से सेक्टर 60 होते हुए मॉडल टाउन होकर भी दिल्ली जाने का रास्ता खुला रहेगा। पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली जाने वाला वाहनों को जेवर टोल से खुर्जा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये रूट जहांगीरपुर होकर आगे जाएंगे।

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान भी सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजने की पूरी व्यवस्था होगी। इसके बावजूद यदि किसी वाहन चालक को परेशानी होती है तो वह ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क कर सकता है।  

Leave a comment