
Delhi Encounter: दिल्ली में अब अपराधियों के खैर नहीं है। बीते कई दिनों से दिल्ली पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के दो इलाकों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पहला महरौली इलाके में दिल्ली पुलिस और वांछित अपराधी कोकू पहाड़िया के बीच हल्की गोलीबारी हुई, जिसमें आरोपी घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान, दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि एक कांस्टेबल के हाथ में चोट आई।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने के बाद पहाड़िया को काबू कर लिया गया और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वह हथियार आपूर्ति सहित कई मामलों में वांछित था। आगे की जांच जारी है।
नांगलोई में हुई मुठभेड़
दूसरी मुठभेड़ नांगलोई इलाके में हुई। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक 22 अक्टूबर की रात को पेट्रोलिंग कर है पुलिसकर्मियों पर इन बदमाशों ने फायरिंग की थी और उसके बाद यह फरार हो गए थे, तीनों बदमाशों पर कई मामले पहले से ही दर्ज हैं।
तीन बदमाश गिरफ्तार
बीती रात जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि यह तीनों बदमाश कविता कॉलोनी में आ रहे हैं, तभी पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों बदमाश रुकने का इशारा किया, लेकिन इन तीनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और तीनों बदमाशों को फिलहाल पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका उपचार जारी है।
Leave a comment