
Delhi Elections 2024: दिल्ली में कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। इसी कड़ी में सीलमपुर में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, " जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता क्योंकि दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को भागीदारी न मिले।
राहुल गांधी ने कहा कि सीलमपुर में आप इनसे पूछिए कभी कि ये जातिगत जनगणना के साथ हैं या नहीं?मैंने संसद में पीएम मोदी के सामने कहा था कि आप करिए या नहीं लेकिन हमारी जिस दिन सरकार बनेगी तब आरक्षण को 50% से अधिक कर देंगे और जातिगत जनगणना लोकसभा और राज्यसभा में पास करवा के रहेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी और केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक़ मिले। सिर्फ कांग्रेस ही समान भागीदारी और संविधान की रक्षा के लिए लगातार आवाज़ उठा रही है।आप सभी दिल्लीवासी इस फर्क को समझिए!
नरेंद्र मोदी, BJP-RSS के लोग हमला करते हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि अंबेडकर जी के संविधान पर रोज नरेंद्र मोदी, BJP-RSS के लोग हमला करते हैं।मेरी और कांग्रेस पार्टी की राजनीति स्पष्ट है। हमारे लिए देश का हर व्यक्ति समान है। इस देश में मोहब्बत ही हिंसा और नफरत को हराएगी। हमने कहा था कि हम BJP की विचारधारा के खिलाफ लड़ेंगे।'भारत जोड़ो यात्रा' में हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले। जिसमें हमने और जनता ने नारा दिया कि 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोलनी है।विचारधारा की इस लड़ाई में हम BJP-RSS के खिलाफ कल भी थे, आज भी हैं और पूरी जिंदगी रहेंगे।एक तरफ हिंसा और नफरत है, दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान है- ये सच्चाई है।
Leave a comment