
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 21 वर्षीय यश की 27 जून की शाम सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में यह मामला रोडरेज का लग रहा था। लेकिन यश की मां के बयान ने इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश की बात कही है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की पहचान की है, जिनमें से एक नाबालिग बताया जा रहा है।
कहां-कैसे घटी घटना?
दरअसल, 27 जून की शाम शाहदरा के गीता कॉलोनी में यश अपनी स्कूटी पर जा रहा था, जब गली में खड़े एक लड़के से उसकी स्कूटी की मामूली टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार, इस टक्कर को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। वहां मौजूद लोगों के अनुसार, टक्कर के बाद एक आरोपी ने यश के सिर पर पिस्तौल तान दी। जबकि दूसरा आरोपी और लोगों को बुला लाया। इसके बाद आरोपियों ने यश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में यश की पीठ के निचले हिस्से में कई बार चाकू मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने यश को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शाहदरा जिला डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि मृतक की पहचान यश के रूप में हुई है, और हत्यारों के नाम अमान और रेहान सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।
यश की मां ने किया खुलासा
शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला रोडरेज से जुड़ा लग रहा था। लेकिन यश की मां ने इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश को कारण बताया। यश की मां के अनुसार, यश की दोस्ती किसी दूसरे समुदाय की एक लड़की से थी। इस दोस्ती के चलते लड़की के परिवार वालों ने यश के पिता को उनकी फैक्ट्री में आकर जान से मारने की धमकी दी थी। मां ने दावा किया कि यह हत्या रोडरेज का परिणाम नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश थी, जो यश की इस दोस्ती के कारण हुई।
Leave a comment