Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ी ठंड, आज बारिश के आसार, गंभीर स्थिति में प्रदूषण

Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ी ठंड, आज बारिश के आसार, गंभीर स्थिति में प्रदूषण

Rain In Delhiराजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इन दिनों राजधानी प्रदूषण की मार झेल रही है। दिल्ली में आज सुबह एक्यूआई 268 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं, आज दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। आज पूरे दिन बादल छाए रहने वाले हैं। साथ ही शाम के समय थोड़ी बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ठंड में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

राजधानी दिल्ली में बीती दिन यानी रविवार को इस सीजन सबसे ठंडा दिन रहा। तापामान में काफी कमी देखने को मिली। इस दौरान न्यूतम तापमान 15 डिग्री के पास लुढ़क गया। वहीं, अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक रहा। वहीं प्रदूषण को रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही राजधानी में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए GRAP-2 नियम लागू है।

हल्की बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सुबह के समय थोड़ी धुंध देखने को मिली। पश्चिमी विक्षोभ के आज मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं तापमान 30 डिग्री सेल्यिस और न्यूयतम तापमान 18 डिगी के आसपास रहने की संभावना है। साथ ही शाम से लेकर रात तक हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 27,28 और 29 अक्टूबर दिल्ली में बादल छाए रहने की उम्मीद है।

 

 

Leave a comment