
दिल्ली में बारिश और तेज हवा होने के बावजूद प्रदूषण लेवल घटने के बजाय बढ़ गया। प्रदूषण की खतरनाक स्थिति ने कई सारे पर्यावरण वैज्ञानिकों को भी चौंका दिया है। पर्यावरण वैज्ञानिकों को भी इस बात की सही वजह समझ में नहीं आ रही।
दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा भी जहरीली बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के सीमाई इलाकों में पराली जलाए जाने से दिल्ली की आबो-हवा में जहर घुल रहा है।
कुछ पर्यावरण वैज्ञानिकों का कहना है कि क्योंकि बिल्कुल हल्की बारिश हुई है और इतनी बारिश प्रदूषण हटाने के लिए काफी नहीं है, बल्कि इसकी वजह से प्रदूषण के कण ह्यूमिडिटी बढ़ने पर और ज्यादा कंसंट्रेटेड हो गए हैं।
पर्यावरण वैज्ञानिकों का कहना है कि यह हवा के डायरेक्शन की वजह से है, क्योंकि हवा हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों की तरफ से दिल्ली की तरफ आ रही है तो शायद उसमें पराली का धुंआ और ज्यादा लाया है।
हालत ये है कि प्रदूषण कल की तुलना में रात और आज सुबह बहुत बढ़ गया और इसलिए विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है। पर्यावरविद् मानते है कि सोमवार से स्थिति बेहतर हो सकती है। रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 के पार पहुंच गया।
Leave a comment