
Delhi Pollution: दिल्ली की जनता पर इन दिनों दमघोंटू हवा के साथ कोहरे और ठंड की मार झेल रही है। मंगलवार की सुबह धुंध और कोहरा दिखाई दिया। विजिलिटी भी काफी रही। वहीं प्रदूषण का स्तर कई जिलों में खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टमके मुताबिक, राजधानी दिल्ली में मंगलवार को औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) 381 दर्ज किया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सुबह के समय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया। जिसमें आनंद विहार में 406, अशोक विहार में 410, बवाना में 403, चांदनी चौक इलाके में 438, आया नगर में 339,बुराड़ी में 376,अलीपुर में एक्यूआई 377 दर्ज किया गया है। वहीं, डीटीयू में 425, द्वारका सेक्टर 8 में 391, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 323, आईटीओ में 402, जहांगीरपुरी में 426, लोधी रोड 341, मुंडका 426, नजफगढ़ में 348, पंजाबी बाग में 405, रोहिणी 356, विवेक विहार 411, सोनिया विहार 393, आरकेपुरम 397, वजीरपुर में 426 दर्ज किया गया है।
GRAP-4 भी हुआ लागू
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली-NCR में GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान स्टेज 4) लागू कर दिया है। इसमें निर्माण कार्यों पर रोक, ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध और कोयले-लकड़ी जलाने पर सख्ती शामिल है। इसके अलावा पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं बंद कर दी गई है।
Leave a comment