Delhi News: एक बार फिर से डाउन हुआ AIIMS का सर्वर, ऑफ लाइन मोड में बन रहे पर्चे

Delhi News: एक बार फिर से डाउन हुआ AIIMS का सर्वर, ऑफ लाइन मोड में बन रहे पर्चे

देश के सबसे बड़े मेडिकल इंस्टिट्यूट एम्स का सर्वर एक बार फिर डाउन हो गया है। सर्वर डाउन होने के कारण इलाज कराने आए मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह से ही ऑनलाइन सेवा बाधित है। फिलहाल ऑफ लाइन मोड में मरीजों के पर्चे बनाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण सर्वर डाउन हो गया है। देश के सबसे बड़े इंस्टिट्यूट में सर्वर डाउन होने के कारण ओपीडी कार्ड बनाने में भी दिक्कत आई है।

बता दें कि पिछले साल नवंबर में एम्स का सर्वर हैक कर लिया गया था और हालत यह रही कि कई दिनों बाद भी एम्स का सिस्टम इसे रिस्टोर नहीं कर पाया। पूरा ऑनलाइन सिस्टम ठप हो गया था। कई दिनों की मेहनत और प्रयास के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो एम्स ने एक सर्वर का इस्तेमाल शुरू किया। इसके बाद भी बीच-बीच में दिक्कत आती रही है। लेकिन अब एक बार फिर एम्स के सर्वर में दिक्कत की वजह से आम मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई खिड़की में मरीजों की लाइन लग गई, उन्हें इंतजार करना पड़ा था।

सर्वर डाउन का खासा अस दिखा OPD पर

गौरतलब है कि ओपीडी पर इसका खास असर देखने को मिला है। नए मरीजों का ऑनलाइन ओपीडी नहीं बन रहा था। रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही थी। पुराने मरीजों यानी फॉलोअप के लिए डेट नहीं मिल रही थी। मरीजों का रजिस्ट्रेशन मैनुअली किया जा रहा था। हाथ से लिखकर कार्ड बनाया गया। एम्स में देश भर के मरीज इलाज के लिए आते है। रोजाना 12 से 15 हजार मरीज ओपीडी के लिए आते है।

Leave a comment