Defence Minister Rajnath Singh Visit Leh : लेह पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय सेना ने दिखाई अपनी ताकत

Defence Minister Rajnath Singh Visit Leh : लेह पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय सेना ने दिखाई अपनी ताकत

नई दिल्ली :रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लेह पहुंचे है. वहीं यहां व्यू प्वाइंट पर वायुसेना और थल सेना के जवानों ने अपना पराक्रम दिखाया. इस दौरान पैरा कमांडोज ने युद्धाभ्यास किया.पैंगॉन्ग झील के पास पैरा कमांडोज ने युद्ध अभ्यास किया है. पैंगॉन्ग झील वही इलाका है, जहां सबसे पहले भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आए थे.

आपको बता दें कि,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आर लेह का दौरा करने पहुंचे है. वहीं पैरा कमांडोज ने युद्धाभ्यास किया. भारत पैंगॉन्ग झील के पास अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने हाथों में हथियार थाम कर निशाना लगाते भी दिखाई दिए. बता दें कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन लेह पहुंच चुके हैं. यहां पांच घंटे बिताने के बाद सिंह कश्मीर लौट आएंगे.

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे.साथ ही उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू और सैन्य कमांडरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा भी करेंग. साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी पहुंचे हैं. वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने अचानक रूप से लेह का दौरा किया था. इसके बाद अब रक्षा मंत्री पूर्वी लद्दाख में सैन्य तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे. रक्षा मंत्री पूर्वी लद्दाख में एलएसी के अग्रिम मोर्चों का दौरा कर वहां चल रही ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही सैन्य कमांडरों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

 

Leave a comment