
नई दिल्ली : बॉलीवुड की कमाल की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में करियर की शूरूआत 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी, फिल्म ओम शांति ओम के लिए दीपिका को बैस्ट फीमेल डैब्यू का भी अवॉर्ड दिया गया. इसके बाद दीपिका एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में कर बुलंदियों को छू रही है. वहीं साल 2015 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म बाजीराव मस्तानी से दीपिका को मस्तानी नाम मिला.
आपकों बता दें कि, साल 2015 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म बाजीराव मस्तानी ने रणवीर सिंह को इंडस्ट्री में यंग सुपरस्टार के तौर पर स्थापित कर दिया था. वहीं इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का सॉन्ग दीवानी मस्तानी कई कारणों से काफी लोकप्रिय हुआ था. और आजकल इस सॉन्ग का मेकिंग वीडियों काफी वायरस भी हो रहा है. जिसमें दीपिका एक बड़े हॉल में डांस करती नजर रही है. इस बात का भी पता लगा कि उनकें इस सॉन्ग में करीब 20 हज़ार शीशे लगाए गए थे.
वहीं फिल्म के सिनेमाटोग्राफर ने भी बताया कि इन शीशों के साथ शूट करना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा था. हालांकि उन्होनें बताया कि इस शूट को उन्होनें कुछ खास ट्रिक्स के जरिए शूट किया था जो कि सफल हुआ था. दीपिका ने इस गाने के लिए हैवी गोल्डन अनारकली लहंगा पहना था और इस सॉन्ग के लिए दीपिका के पीछे कई बैकअप डांसर्स को भी देखा जा सकता है. साथ ही दीपिका के आउटफिट्स और ग्रैंड सैट्स के के चलते इस गाने को साल 1960 में आई आइकॉनिक फिल्म मुगले-आजम के गाने 'प्यार किया तो डरना क्या' से भी तुलना की गई थी.
Leave a comment