
बबीता फौगाट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है उन्होने बताया शादी एक दिसंबर को चरखी दादरी के बलाली गांव में उनकी शादी हरियाणवी रीति-रिवाज से होगी और वहीं रिशेप्शन 2 दिसंबर को दिल्ली में रखा गया है।
आपको बता देंबबीता नजफगढ़ के रहने वाले विवेक सुहाग पहलवान से शादी करने जा रही हैं शादी की सारी रस्म गांव बलाली में की जाएगी। दूसरी तरफ बबीता ने शादी का ऐलान करते हुए कहा फिल्म व खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियों को शादी समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेज रही हूं। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को भी शादी में शामिल होने का निमंत्रण भेज रही हूं। उन्होंने कहा कि शादी करने के एक महीने के बाद फिर से दादरी की जनता के लिए काम करूंगी।
जान के हैरानी होगी बबीता और विवेक की बड़ी ही रोमांचक लवस्टोरी है। पहली नज़र में ही विवेक को बबीता काफी पसंद आ गई थी दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालही में रियलटी शो नच बलिए में दोनों ने अपने डांस का जलवा दिखाया दोंनों की केमिस्ट्री लोगो को काफी पसंद आई थी। आपको बता दे नच बलिए कपल्स का शो है यहां अलग-अलग जोड़ियां आकर परफॉम करती हैं।

Leave a comment