
नई दिल्ली : टीवी शोस मे से कलर्स का सबसे चर्चित और लोकप्रिय डांस रिएलिटी शोज में से एक डांस दीवाने एक बार फिर से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने और उन्हें रोमांचित करने वापस आ रहा है. बहुत जल्द डांस दीवाने का तीसरा सीजन आने वाला है. डांस दीवाने के तीनों जज, माधुरी दीक्षित, शशांक खेतान और तुषार कालिया भी इसके लिए तैयार हैं. डांस दीवाने सीजन 3 को भी अर्जुन बिजलानी होस्ट करेंगे. साथ ही हो सकता है कि बिग बॉस फेम शहनाज गिल भी अर्जुन बिजलानी के साथ इस शो का हिस्सा बनें.
आपको बता दें कि, जल्द ही एक बार फिर कलर्स पर लोकप्रिय डांस रिएलिटी ‘डांस दीवाने’ शुरू होने वाला हैं. वहीं यह भी सोच रहे है कि, लॉकडाउन के दौरान ये सब कैसे मुमकिन होगा. तो आपको बता दें कि शो के अभी सिर्फ ऑडिशन शुरू हुए हैं. डांस दीवाने सीजन 3 के लिए अपना ऑडिशन ऑनलाइन दे सकते हैं. इस बार ऑडिशन पहले से थोड़ा हटकर अंदाज में हो रहे हैं. क्योंकि ज्यादातर चीजों को वर्चुअल रखा गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह आप भी घर बैठे डांस दीवाने के लिए ऑडिशन दे सकते हैं.
वहीं ऑनलाइन ऑडिशन के लिए आपको वूट की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.जाहिर है डांस के दीवानों के लिए ये एक अच्छी खबर है. क्योंकि ज्यादातर फैन्स को ये लग रहा था कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते शायद शो का नया सीजन इस साल नहीं आ सकेगा. लेकिन ऑनलाइन ऑडिशन की व्यवस्था से फैन्स को एक अच्छा विकल्प मिल गया है. शूटिंग लॉक डाउन खुलने के बाद जब एक्टर्स और फेडरेशन शूटिंग शुरू करने का फैसला लेगी तब जाकर इसकी शूटिंग शुरू होगी.
Leave a comment