CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाड़ियों की सेहत नहीं गोल्ड मेडल है जरूरी! कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी खेलने की दी अनुमति

CWG 2022:  ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाड़ियों की सेहत नहीं गोल्ड मेडल है जरूरी! कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी खेलने की दी अनुमति

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय क्रिकेट महिला के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि भारत ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा किया है। लेकिन मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्रा काफी चर्चा में बनी रही। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्रा कोविड पॉजिटिव पाईं गईं थी। इसके बावजूद उन्हें राष्ट्रमंडल खेल 2022स्वर्ण पदक टी20फाइनल मैच खेलने की अनुमति दी गई थी।

आपको बता दें कि मैच शुरू होने से पहले ताहलिया मैकग्रा का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी ताहलिया मैकग्रा को मैच खेलने दिया। मैकग्रा को राष्ट्रगान के दौरान अपनी टीम के साथियों के साथ लाइन में खड़े होने के बजाय फेस मास्क पहने स्टैंड में अकेले बैठे देखा गया। हालांकि वह बिना मास्क लगाए नंबर 4पर बल्लेबाजी करने उतरीं।

राष्ट्रमंडल खेल ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को खेल के दौरान एक बयान भी दिया जिसमें कहा गया है, "राष्ट्रमंडल खेल ऑस्ट्रेलिया (सीजीए) इस बात की पुष्टि कर सकता है कि क्रिकेटर ताहलिया मैकग्रा कोविड-19पॉजिटिव हैं।" बयान में कहा गया है, "सीजीए क्लिनिकल स्टाफ ने कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन आरएसीईजी (रिजल्ट एनालिसिस क्लिनिकल एक्सपर्ट ग्रुप) टीम और मैच अधिकारियों से सलाह ली है और मैकग्रा भारत के खिलाफ आज के फाइनल में हिस्सा ले रही हैं।"

बयान के मुताबिक, "मैकग्रा को रविवार को हल्के लक्षण थे और फिर उनका टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया। उसका नाम शुरुआती प्लेइंग इलेवन में मौजूद था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फाइनल में उनको खेलने की मंजूरी दी थी।" मैच शुरू होने से पहले मैकग्रा टीम के बाकी साथियों से अलग एक स्टैंड में मास्क पहने हुए नजर आईं थी। हालांकि मैग्रा फाइनल में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सकी और 4 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं।

Leave a comment