
Punjab DGP’s Son Death Case: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में अब CBI ने FIR दर्ज कर ली है। यह मामला अब हरियाणा पुलिस से केंद्र की जांच एजेंसी को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, अकील अख्तर की 6अक्टूबर 2025को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पंचकूला सेक्टर-4 स्थित मानसा देवी मंदिर के पासरहते थें।अकील, पूर्व मंत्री रज़िया सुल्ताना और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे थे।बताया जा रहा है कि अकील का अपने परिवार से लंबे समय से विवाद चल रहा था। उन्होंने 27अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें अपने ही परिवार के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए थे।
अकील अख्तर के उस वीडियो ने पूरे पंजाब में हलचल मचा दी थी। उसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पिता और उनकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि उनकी मां और बहन भी उन्हें मारने या झूठे केस में फंसाने की साजिश रच रहे हैं। इन सनसनीखेज दावों के कुछ ही हफ्तों बाद उनकी मौत हो गई, जिससे मामला और भी रहस्यमय बन गया। परिवार ने इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर इस पर लगातार सवाल उठते रहे।
अब CBI करेगी पूरी तहकीकात
अकील की मौत के बाद 20अक्टूबर को पंचकूला के मानसा देवी कॉम्प्लेक्स थाने में FIR दर्ज की गई थी। इसके बाद हरियाणा सरकार ने केंद्र से CBI जांच की सिफारिश की, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। CBI ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) और 61के तहत मामला दर्ज किया है और चार लोगों को आरोपी बनाया है — मोहम्मद मुस्तफा, रज़िया सुल्ताना, मृतक की पत्नी और मृतक की बहन।अब एजेंसी इस पूरे केस की गहराई से जांच करेगी ताकि मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों में इस केस को लेकर लोगों में उत्सुकता और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
Leave a comment