
Crime News: आज के डिजिटल युग में हम सभी बड़े पर्दे के सिनेमा को छोड़कर OTT की ओर आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कंटेंट पूरी तरह सुरक्षित है? क्या इन Over-The-Top शोज का प्रभाव अपराध को बढ़ावा तो नहीं दे रहा? ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है, जो OTT कंटेंट के लिए एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है। कुकटपल्ली पुलिस के सामने एक ऐसा मामला आया, जिसने सभी के होश उड़ा दिए। यह केस था 10 साल की मासूम बच्ची सहस्रा की हत्या का। हालांकि हैदराबाद पुलिस इस जटिल गुत्थी को सुलझाने में कामयाब रही, लेकिन इस केस में सामने आए अपराधी ने सभी को और भी ज्यादा चौंका दिया।
10साल की बच्ची सहस्रा की हत्या के रहस्य का खुलासा होने पर हर कोई स्तब्ध रह गया। इस मामले में पुलिस के हाथ जो आरोपी लगा, वह कोई और नहीं, बल्कि दसवीं कक्षा का एक छात्र था। इस लड़के ने 18अगस्त को मासूम सहस्रा की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। यह लड़का CCTV से बचते हुए इतने बड़े अपराध को अंजाम देने के बाद भी बिना किसी डर के पड़ोस में ही रह रहा था।
कैसे दिया हत्या को अंजाम?
इस नाबालिग लड़के ने चोरी की साजिश को कागज पर बारीकी से तैयार किया था। उसने न केवल चोरी की योजना बनाई, बल्कि प्लान बी के तहत यह भी लिखा कि अगर कोई उसे देख ले तो उसे कैसे मारना है। इसके लिए उसने चाकू साथ रखा था, जिसका इस्तेमाल उसने हत्या में किया। वह पहले भी इस घर में आ चुका था, इसलिए उसे पता था कि पूजा स्थल में पैसे रखे जाते हैं। उसने वहां से 80हजार रुपये चुराए। लेकिन तभी मासूम सहस्रा ने उसे चोरी करते देख लिया और अपने पिता को बताने की धमकी दी। घबराहट में उसने प्लान बी लागू किया, पहले सहस्रा का गला घोंटा और फिर चाकू से 18बार गले और पेट पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
CCTV से बचते-बचाते दिया क्राइम को अंजाम
सीसीटीवी से बचने के लिए लड़के ने एक इमारत से दूसरी इमारत में कूदकर घर में घुसने और निकलने की योजना बनाई थी। हत्या के बाद वह उसी रास्ते से अपने घर लौटा और खून से सने कपड़े व चाकू छिपा दिए। पुलिस ने उसकी मां की मौजूदगी में तलाशी के दौरान ये सामान बरामद कर लिया। सहस्रा के पिता, जो एक मैकेनिक हैं, को उस दिन स्कूल से फोन आया कि उनकी बेटी ने छोटे भाई का लंच बॉक्स नहीं पहुंचाया। दोपहर 12:30बजे घर पहुंचने पर उन्हें बेटी की लाश बिस्तर पर मिली। लड़के की मां एक छोटी किराने की दुकान चलाती हैं, जबकि पिता शराबी है और परिवार की जिम्मेदारी नहीं लेता। लड़का स्कूल जाता था, लेकिन ओटीटी और सोशल मीडिया पर क्राइम कंटेंट देखकर भटक गया था। पैसे की चाहत में उसने चोरी और हत्या का रास्ता चुना।
Leave a comment