सड़क किनारे मिला पिता-पुत्र का शव… बिहार के आरा में डबल मर्डर से दहशत, जांच में जुटी पुलिस

सड़क किनारे मिला पिता-पुत्र का शव… बिहार के आरा में डबल मर्डर से दहशत, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: बिहार के आरा में शुक्रवार की सुबह बेलघाट गांव के समीप सड़क किनारे पिता-पुत्र के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान प्रमोद महतो और उनके बेटे प्रियांशु महतो के रूप में हुई है। दोनों उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के निवासी थे, लेकिन वर्तमान में पियनिया गांव में अपना घर बनाकर रह रहे थे।

जानकारी के अनुसार, प्रमोद महतो मिठाई की दुकान चलाते थे और उनके बेटे प्रियांशु भी उनका हाथ बंटाते थें। गुरुवार शाम वे दोनों सगाई समारोह की खरीदारी के लिए बाजार गए थे, लेकिन देर रात तक घर लौटे नहीं। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बेलघाट के पास सड़क किनारे दोनों के शव देखे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस की शुरुआती जांच

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में दोनों की गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई है। घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रमोद महतो की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। आरा के एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित कर दी गई है और हर एंगल से जांच की जा रही है। अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

Leave a comment