ऐसे 5 डॉन जिनकी जेल में मौत आज भी है रहस्य, कौन हैं सुरक्षा में सेंध लगाने वाले गुनहगार?

ऐसे 5 डॉन जिनकी जेल में मौत आज भी है रहस्य, कौन हैं सुरक्षा में सेंध लगाने वाले गुनहगार?

Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को मौत का डर सता रहा है। हाल ही में उन्होंने उन पर धीमा जहर देने का आरोप लगाया था। अब उनकी तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अब बड़ा सवाल ये है कि मुख्तार को जहर कौन और क्यों दे रहा है। ये तो जांच का विषय है, लेकिन इस मौके पर हम आपको ऐसे 5 माफिया डॉन की कहानी बता रहे हैं जिनकी जेल में मौत हो गई और आज भी उनकी मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है।

मुन्ना बजरंगी

प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ ​​मुन्ना बजरंगी मुख्तार अंसारी का करीबी था, जिसकी 9 जुलाई 2018 को बागपत जेल में हत्या कर दी गई थी। वह बचपन से ही गैंगस्टर बनना चाहता था। 17 साल की उम्र में मुन्ना बजरंगी के खिलाफ पहली बार जौनपुर के सुरेही थाने में हत्या और डकैती का मामला दर्ज हुआ, जिसके बाद उसके अपराधों की संख्या बढ़ती चली गई। लेकिन ये अब भी रहस्य बना हुआ है कि अतीक की हत्या के पीछे कौन है।

संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा

मुख्तार अंसारी के दाहिने हाथ संजीव माहेश्वरी उर्फ ​​जीवा की पिछले साल लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वकील की वेशभूषा में आए शूटर ने कोर्ट के अंदर संजीव जीवा पर फायरिंग शुरू कर दी और उनकी हत्या कर दी। संजीव माहेश्वरी मुख्तार अंसारी के करीबी होने के साथ-साथ मुन्ना बजरंगी के भी अच्छे दोस्त थे। 10 फरवरी 1997 को संजी ने यूपी के फर्रुखाबाद में पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या कर दी थी और यहीं से उसकी अपराध की दुनिया शुरू हुई। 2005 में ग़ाज़ीपुर के बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत छह लोगों की हत्या में भी जीवा शामिल थी।

अतीक अहमद

15 अप्रैल 2023 को यूपी के प्रयागराज में पेशी के दौरान माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक के हत्यारे खुद को पत्रकार बताकर पुलिस के काफिले के पास आए थे और अचानक फायरिंग कर दी थी। इस दौरान करीब 18 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोलियां अतीक अहमद को लगीं। यह अभी भी रहस्य बना हुआ है कि अतीक की हत्या के पीछे किसका हाथ है।

टिल्लू ताजपुरिया

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया की पिछले साल मई में गैंगवार में हत्या कर दी गई थी। टिल्लू जेल के अंदर से ही अपना गैंग ऑपरेट करता था और 24 सितंबर 2021 को उसने शूटर भेजकर गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या कराई थी। टिल्लू को 2016 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और मंडोली जेल में रखा गया था। लेकिन, जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।

शहाबुद्दीन

बाहुबली और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मई 2021 में दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। एक समय था जब शहाबुद्दीन का बिहार के सिवान से आतंक था और उनके खिलाफ हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे। 90 के दशक में शहाबुद्दीन को आतंक और खौफ का दूसरा नाम माना जाता था। 2004 में शहाबुद्दीन और उसके गुर्गों ने फिरौती की रकम नहीं देने पर दो भाइयों की हत्या कर दी थी। इसी मामले में शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे, तभी वह कोरोना से संक्रमित हो गए।

Leave a comment