
Coronavirus Cases: भारत में कोविड मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले तीन हफ्तों में कोविड संक्रिमण के मामले लगातार बढ़े है। इसके साथ ही पिछले हफ्ते देशभर में 1898 नए कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए है। हालांकि कुल मामलों की संख्या काफी कम है लेकिन कोरोना मामलों में वृद्धि के आंकड़े अलर्ट जरूर कर रहे है।
बीते रविवार को खत्म हुए सप्ताह में कोरोना केस में 63 फीसदी की वृद्धि देखी गई। जबकि इसके पिछले हफ्ते में 39 प्रतिशत की वृद्धि और उसके पहले 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी। अधिकांश नए मामले दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में सामने आए है। वहीं कोरोना केस में ये वृद्धि ऐसे समय में देखी जा रही है जब देश में फ्लू के मामलों में हाल के दिनों में तेजी देखी गई। इस बीच राहत की बात ये है कि मृत्यु दर में कोई वृद्धि नहीं हुई है। हालांकि, जांच बहुत कम हुई है और इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है।
वहीं कोविड आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह देश में 1898 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे। इसके पहले दो हफ्तों में क्रमशः1163 और 839 मामले दर्ज हुए थे। ये संख्या अभी बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन यह इसी तरह से बढ़ती रही तो चिंता का कारण होगी।
Leave a comment