Covid-19 Care Centre In Assam Jail : असम में कैदियों की सुरक्षा के लिए हर जेल में बनेगा कोविड-19 केयर सेंटर, राज्य में 31 जेल, करीब 8,800 कैदी बंद, 481 हुए संक्रमित

Covid-19 Care Centre In Assam Jail : असम में कैदियों की सुरक्षा के लिए हर जेल में बनेगा कोविड-19 केयर सेंटर, राज्य में 31 जेल, करीब 8,800 कैदी बंद, 481 हुए संक्रमित

नई दिल्ली : पूरे देशभर में कोरोना का कहर जारी हैं.  देश के अन्य राज्यों की तरह असम में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं. और असम की जैलों में भी 481कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिस वजह से राज्य सरकार ने सभी जेलों में कोविड-19केयर सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया है.

बता दें कि राज्य सरकार ने यह फैसला असम में तेजी से कोरोना के बढ़ते मामले के देखते हुए लिया गया हैं. जेलों में कैदियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद प्रत्येक जेल में कोविड-19केयर सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है. गुवाहाटी सेंट्रल जेल में पहले से ही कोविड-19केयर सेंटर बनाया जा चुका है और जेल के अंदर राज्य सरकार के निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है.

आगें बता दें कि  राज्य में कुछ जेलों के कैदियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कैदी अस्पताल से भागने की कोशिश कर रहें थे जिस वजह से राज्य सरकार ने हर जेल में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने का फैसला किया है.

जानकारी के अनुसार गुवाहाटी सेंट्रल जेल में शरजील इमाम और असम के किसान नेता अखिल गोगोई समेत 435कैदियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

असम के कारागार महानिरीक्षक दशरथ दास ने जानकारी के तहत फोन पर बताया कि गुवाहाटी सेंट्रल जेल में कोविड-19केयर सेंटर ने 19जुलाई से काम करना शुरू कर दिया है.

दशरथ दास ने कहा कि गुवाहाटी सेंट्रल जेल में बंद 1,069 कैदियों में से 435 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब हम हर जेल में कोविड-19 केयर सेंटर स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं.

Leave a comment