COVAXIN Will Launch After Human Trial : 15 अगस्त को हो सकती है कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' लॉन्च, 7 जुलाई से शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल

COVAXIN Will Launch After Human Trial : 15 अगस्त को हो सकती है कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' लॉन्च, 7 जुलाई से शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल

नई दिल्ली :कोरोना महामारी पूरी दुनिया में अपना गहर असर बरपा रही है. भारत में भी दिन पर दिन कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे है. वहीं पूरी दुनिया के डाक्टर्स इस महामारी की वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे है. इसी बीच एक अच्छी खभर भी आई है कि, 15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीनलॉन्च हो सकती है. इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है.

आपको बता दें कि, 15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन लॉन्च हो सकती है जिसका नाम है 'कोवैक्सीन'. वहीं इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है. भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है. साथ ही इस कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत भी मिली है. आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा.

वहीं अगर इस कोवैक्सीन के सभी ट्रायल सही साबित हुए तो ये मुमकिन हो सकता है कि, 15 अगस्त तक ये वैक्सीन लॉन्च हो जाए. साथ ही सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है. वहीं इस लेटर को आईसीएमआर और सभी स्टेकहोल्डर, जिसमें एम्स के डॉक्टर भी शामिल हैं उन्होनें ये जारी किया है. उनका कहना है कि अगर ट्रायल हर चरण में सफल हुआ तो 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन मार्केट में आ सकती है.

साथ ही हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने दावा किया था कि उसे कोवैक्सीन के फेज-1 और फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल के लिए डीसीजीआई से हरी झंडी भी मिल गई है. कंपनी ने यह भी कहा है कि ट्रायल का काम जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू किया जाएगा.

Leave a comment