
Trial Of Hyperloop Test Track: भारत के ट्रांसपोर्ट क्षेत्र का कायाकल्प होने वाला है। देश की पहली हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक पूरी तरह से तैयार है। इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी है। इस बात का जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। उन्होंने कहा कि भारत हाई स्पीड ट्रांसपोर्ट सिस्टम की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा चुका है। उन्होंने एक्स पर हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक का एक वीडियो भी जारी किया है।
आईआईटी मद्रास ने तैयार किया है ट्रैक
बता दें कि हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक को आईआईटी मद्रास ने तैयार किया है। यह ट्रैक 422 मीटर लंबा है। यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें ट्रेन को एक ट्यूब में चलाया जाएगा। इस तकनीक की मदद से लोगों को बहुत तेज और सुरक्षित यात्रा का अनुभव होगा। ट्रायल सफल होने के बाद यह तकनीक के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह से बदल सकती है।
भारत में हाइपरलूप ट्रेन अगर शुरू होती है तो आने वाले समय में रेलवे और सड़क यात्रा का ढांचा बदल जाएगा। भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जो हाइपरलूप तकनीक को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
बुलेट से भी तेज रफ्तार
हाइपरलूप ट्रेनें 110 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी। बुलेट ट्रेन की टॉप स्पीड के बार में बात करें तो 450 किलोमीटर तक की है। हाइपरलूप के जरिए दिल्ली के यात्री सिर्फ 30 मिनट में ही जयपुर तक की यात्रा तय कर सकते हैं। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही इस हाइपरलूप ट्रैक पर ट्रॉयल रन शुरू होने वाले है। ट्रायल सफल होने के बाद भारत में इसका विस्तार किया जा सकता है। भारत में हाइपरलूप ट्रेनें शूरू होने के बाद उन चुनिंदा देशों में शामिव हो गया है। जो हाइपरलूप तकनीक को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
Leave a comment