Coronavirus Updates : पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 13 हजार 586 नए मामले आए सामने, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3.80 लाख के पार

Coronavirus Updates :  पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 13  हजार 586  नए मामले आए सामने,  कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3.80 लाख के पार

नई दिल्ली.  पूरे देशभर में कोरोना का कहर फैला हुआ हैं. भारत में रोजोना कोरोना के बढ़ते आंकड़े दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह की जारी अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 13 हजार 586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हो गई है. अब कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 80 हजार 532 हो गई है.

कोरोना से अब तक 12 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे के अंदर 10 हजार 386 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 2 लाख 4 हजार 711 हो गया है. अभी देश में 1 लाख 63 हजार 248 एक्टिव केस हैं.

कोरोना केस के मामले अधिक से अधिक सामने देखने को मिल रहे यह कोरोना जैसी महामारी खत्म होने की बजाएं और ज्यादा से ज्यादा बढ़ती नजर आ रही हैं आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 8726 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से से 2877 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 65 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 49,979 हो गई है. इनमें से 21,314 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और 1969 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में भी कोरोना के ज्यादा से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं देखा जाए तो  पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 3752 नए केस सामने आए हैं. इसी दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 100 मरीजों की जान भी गई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 20 हजार 504 हो गई है, जिसमें 5751 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

Leave a comment