Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 25 लाख के पार, 24 घंटे में आए 63 हजार नए केस

Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 25 लाख के पार, 24 घंटे में आए 63 हजार नए केस

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचा के रखा है. भारत में भी कोरोना के केस दिन पर दिन बढ़ते ही जा  रहे है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25.89 लाख हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 63,490 नए मामले मिले हैं और 944 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

आपको बता दें कि, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ती ही जा रही है. देश में फिलहाल कोरोना के 677444 एक्टिव केस हैं जबकि इलाज के बाद 1862258 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 49980 मरीज जान गंवा चुके हैं. वहीं तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,102 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इस दौरान 9 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

वहीं देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.

Leave a comment