
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचा के रखा है. भारत में कोरोना के केस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है. कोरोना वायरस ने दुनिया में एक बार फिर संक्रमण का रिकॉर्ड कायम किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में 2 लाख 30 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.WHO ने कहा कि कोरोना से प्रभावित देशों में अमेरिका एक बार फिर नंबर वन रहा. यहां पर पिछले 24 घंटे में 66 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए गए.
आपको बता दें कि, देश मे कोरोना के कुल मामले 8.5 लाख पहुंच चुके है. वहीं राहत की बात ये है कि, इनमें 5.53 लाख मरीज इस जानलेवा वासरस से ठीक हो चुके है. जिसके बाद देश में 3,02,466 लाख केस अभी एक्टिव है. वहीं महाराष्ट्र में एक सवास्थ्य अधिकारी के अनुसार कोरोना से मरने वालों की संख्या 39 से बढ़कर 1,075 हो गई है.
वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में आज कोरोना के 92 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,352 हो गई है.कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी पत्नी और स्टाफ के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,701 नए मामले सामने आए हैं और 500 लोगों की मौत हुई है. देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,78,254 हो गई है. जिनमें से 3,01,609 सक्रिय मामले हैं, 5,53,471 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 23,174 लोगों की मौत हो चुकी है.
Leave a comment