
नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचा के रखा है. वहीं भारत में भी कोरोना अपना प्रकोप बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे में 17 हजार 296 नए मामले सामने आए हैं और 407 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 90 हजार 401 हो गया है, जिसमें 15 हजार 301 लोगों की मौत हो चुकी है.
आपको बता दें कि, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. साथ ही कोरोना से अब तक 2 लाख 85 हजार 637 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 89 हजार 463 है. जानकारी के मुताबिक, 25 जून तक 77 लाख 76 हजार 228 टेस्ट किए जा चुके हैं. 25 जून को ही 2 लाख 15 हजार 446 टेस्ट किए गए थे.
वहीं महाराष्ट्र में गुरुवार को 4841 नए मामलों के साथ सारे रिकॉर्ड टूट गए. गुरुवार को मौत का आंकड़ा 192 रहा, हालांकि इसमें पहले हुई 83 मौत भी शामिल हैं. प्रदेश में कुल कोरोना मामले 1 लाख 47 हजार 741 तक पहुंच गए हैं. वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज होती जा रही है. 24 घंटे में 3390 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसी के साथ दिल्ली में कोविड मरीजों की संख्या 74 हजार के करीब पहुंच गयी है. 24 घंटे में 64 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2429 तक पहुंच गया है.
Leave a comment