Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 38 लाख 53 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में आए 83 हजार नए मामले

Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 38 लाख 53 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में आए 83 हजार नए मामले

नई दिल्ली पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. भारत में  कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,53,407 हो गई हैजिसमें से करीब 8.15 लाख केस अब भी एक्टिव हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 83,883 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

आपको बता दें कि, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख 53 हजार हो गई है. इनमें से 67,376 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 15 हजार हो गई और 29 लाख 70 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.

वहीं महाराष्ट्र सबसे अधिक कोरोना संक्रमित देशों में से एक है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8.8 लाख के पार जा चुकी है. वहीं आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 4.45 लाख के करीब है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. साथ ही ICMR के मुताबिक, कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं.

Leave a comment