
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. वहीं भारत में कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ आंकड़ा 3 लाख 95 हजार के पार पहुंच गया है. कोविड-19 जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर भारत में अब तक 12 हजार 948 लोगों की मौत हो चुकी है.
आपको बता दें कि, देश मे कोरोना को मरीज दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है. ये खतरनाक महामारी खतम होने का नाम ही नही ले रही है. दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है देश में कोरोना से अब तक 12 हजार 948 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में 1 लाख 24 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज है.कोरोना वायरस मुंबई में पुलिसकर्मियों को लगातार अपना शिकार बना रहा है. शुक्रवार को मुंबई में कोरोना से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई.
वहीं दिल्ली की बात करें तो, देश की राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है. भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार जारी है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 95 हजार 48 हो गई है. हालांकि इनमें से 2 लाख 13 हजार 831 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके है. वहीं लगातार ये महामारी अपना प्रकोप बरपा रही है. कोरोना के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा दिल्ली और महाराष्ट्र में है. वहीं सबसे ज्यादा करोना से मरने वालों की संख्या भी दिल्ली और महाराष्ट्र में ही है.
Leave a comment