
नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. भारत में कोरोना के केस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है. पिछले 24 घंटे में 26,506 नए मामले सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,93,802 हो गई है. जिनमें से 2,76,685 सक्रिय मामले हैं, 4,95,513 लोग ठीक हो चुके हैं.
आपको बता दें कि, दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 35 हजार से ज्यादा हो गई है और करीब 32 लाख 20 हजार लोग संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 960 और ब्राजील में 1,199 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र कारागार विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य की जेलों में आज तक 596 कैदी और 167 जेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले नागपुर केंद्रीय कारागार में सामने आए हैं.
वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है. हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं. अब तक 7,93,802 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज हमारी प्रति 10 लाख की आबादी पर 538 मामले हैं. कुछ देशों में प्रति 10 लाख आबादी पर मामले भारत की तुलना में कम से कम 16-17 गुना अधिक हैं. हमारी प्रति 10 लाख की जनसंख्या में 15 मौतें हो रही हैं जबकि ऐसे कई देश हैं जहां यह 40 गुना अधिक है.
Leave a comment