coronavirus Update In America: अमेरिका में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौतें, 2000 के पार पहुंचा आंकड़ा, ट्रम्प ने लगाए ये प्रतिबंध

coronavirus Update In America: अमेरिका में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौतें, 2000 के पार पहुंचा आंकड़ा, ट्रम्प ने लगाए ये प्रतिबंध

वांशिंगटन: आज दुनिया की महाशक्तियां भी कोरोना वायरस की मार से कराह रही हैं. इन महाशक्तियों में अमेरिका सबसे आगे है जो कोरोना से सबसे ज्यादा परेशान है. यूं तो अमेरिका ने कई चीजों में दुनिया में अपना डंका बजाया है लेकिन इस बार उसने जो उपलब्धि हासिल की है वह उसने उसकी ताकत को बड़ा धक्का पहुंचाया है. शुक्रवार को कोरोना के इतिहास में अभी तक की सबसे अधिक मौतों का दिन रिकाॅर्ड किया गया और यह मौतें अमेरिका में ही हुई हैं. बता दें कि अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 2000 से ज्‍यादा मौतें हुई हैं. यह किसी भी देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दिन में होने वाली सबसे ज्‍यादा मौतें हैं.
 
दरअसल चीन, स्पेन, इटली के बाद कोरोना का अड्डा बने अमेरिका में घातक वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में बीते, 24 घंटों में कोविड-19 से 2108 लोगों की मौत हुई. यहां स्थिति कितनी घातक है इसका अंदाजा इसी से लगता है कि खुद अमेरिकी राष्‍ट्रपति इस बात की आंशका जता चुके हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से उनके देश में 1 से 2 लाख लोगों की जान जा सकती है.
 
बता दें कि इस समय दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. और कुल मृतकों का आंकड़ा एक लाख एक हजार 576 पर पहुंच गया है. वहीं, 16.77 लाख लोग अब तक इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन यह सुखद भी है कि इस महामारी से संक्रमित 3.7 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. हाल ही में अमेरिका के लिए इस महामारी में काम आने वाली दवा को निर्यात करने के लिए भारत तैयार हो गया है.
 
नए वीजा प्रतिबंध लगाने का एलान 
 
एहतियात के तोर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अपने नागरिकों को स्वदेश बुलाने से इनकार कर रहे या इसमें टालमटोल कर रहे देशों के नागरिकों पर नए वीजा प्रतिबंध लगाने का शुक्रवार को एलान कर चुका है. ट्रम्प ने वीजा प्रतिबंधों के लिए ज्ञापन जारी किया जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा और इस साल 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. डोनाल्‍ड ट्रम्प ने ज्ञापन में कहा है कि जो देश कोविड-19 से फैली महामारी के दौरान अमेरिका से अपने नागरिकों या निवासियों को बुलाने से इनकार कर रहे हैं या बिना वजह के देरी कर रहे हैं, वे अमेरिकियों के लिए अस्वीकार्य जन स्वास्थ्य खतरा पैदा कर रहे हैं. दरअसल इन दिनों डोनाल्‍ड ट्रम्प कोरोना से गंभीरता से निपट पाने के लिए विपक्ष की आलोचना का सामना कर रहे हैं लिहाजा उन्होंने इसके खात्मे के लिए और  सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.
 
 

Leave a comment