
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान, करीना कपूर खान और राधिका मदान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम कल 13 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा है. इस बीच फिल्म की रिलीज पर कोरोना वायरस के काले बादल छाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, कुछ देर पहले ही खबर आई है कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल, कॉलेज के साथ ही दिल्ली के सभी सिनेमाघर भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में अगर इरफान की फिल्म रिलीज होती भी है तो उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. अंग्रेजी मीडियम कल शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. वहीं दिल्ली के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर बंद होने का सीधा असर अंग्रेजी मीडियम पर देखने को मिल सकता है. हालांकि फिल्म को लेकर कई एडवांस बुकिंग भी की जा चुकी है, ऐसे में दर्शकों के पैसे वापस मिल सकते हैं. दिल्ली के सभी सिनेमाघर बंद होने के बाद यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ाई जा सकती है.
वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी भी 24 मार्च को रिलीज होने जा रही है. हालांकि खबर यह भी है कोरोनावायरस के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा सकती है. लेकिन अगर सूर्यवंशी तय डेट पर रिलीज होती है तो दिल्ली के किसी भी मल्टीप्लेक्स में फिल्म नहीं दिखाई जा सकती है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. हालांकि अभी तक दोनों ही फिल्मों को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
बता दें कि फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’से कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है. फिल्म में इरफान पिता के किरदार में है और राधिका इरफान की बेटी के किरदार में है. फिल्म में इरफान और राधिका दोनों की ही कैमेस्ट्री बहुत मज़ेदार दिखाई गई है. इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम की दूसरी फ्रेंचाइजी फिल्म है. फिल्म हिंदी मीडियम का लाइफटाइम कलेक्शन 69.59 करोड़ रुपए रहा था. फिल्म हिंदी मीडियम को साकेत चौधरी ने डायरेक्ट किया था, जबकि अंग्रेजी मीडियम का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है. अंग्रेजी मीडियम को लेकर मिले जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं.
Leave a comment