Corona Virus Update In India: 50 हजार की रफ्तार से दौड़ रहा कोरोना वायरस, 14 लाख के पार हुए केस

Corona Virus Update In India: 50 हजार की रफ्तार से दौड़ रहा कोरोना वायरस, 14 लाख के पार हुए केस

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार सबको चौंकाने पर मजबूर कर रही है. देश में प्रतिदिन कोरोना के केस 50 हजार के करीब आ रहे है. कोरोना के कुल केसों की संख्या 14 लाख को पार कर गई है. covid19india.org के अनुसार कोरोना के कुल मामले बढ़कर 14 लाख 11 हजार 954 हो गए हैं. तीन दिन पहले ही संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे. नए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 4 लाख 77 हजार 228 एक्टिव केस हैं जबकि 9 लाख 1 हजार 959 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है. कोरोना की चपेट में आकर 32 हजार 50 लोग अपनी जान गंवा चुके है.

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस पर आज थोड़ी राहत भरी खबर दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का कहना है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत रह गया है. रिकवरी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है जबकि, देश में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है. दिल्ली सरकार का दावा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या में कमी आई है. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 1-12 जून और 1-12 जुलाई के दौरान कोरोना संक्रमितों की मौत में कमी आई है.

वहीं, देश के अलग-अलग राज्यों में दिल्ली को छोड़कर कोरोना वायरस उसी रफ्तार से बढ़ रहा है. जिस रफ्तार से प्रतिदिन केस सामने आ रहे थे. आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7627 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक 96 हजार 298 लोग पॉजिटिव है. कर्नाटक में 5199 नए केस मिले है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में शामिल तमिलनाडु में भी कोरोना ने तेजी से पैर पसारे है. तमिलनाडु में 6986 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है. तमिलनाडु में अब तक 2 लाख 13 हजार 723 पॉजिटिव केस मिले है. इसके अलावा दूसरे राज्यों में कोरोना ने तेजी से पैर पसारे है.

Leave a comment