
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से भारत ही बल्कि इस समय पूरी दुनिया घुटनों के बल आ गई है. हर कोई देश कोरोना वायरस नाम की महामारी के सामने बेबस रहा है. कोरोना की श्रंख्ला को तोड़ने के लिए हर किसी देश ने इस समय लॉकडाउन को अपनाया हुआ है हालांकि, दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस से लोग संक्रमित नहीं है. भारत में भी कोरोना वायरस से तीन राज्य मुख्त हो चुके है. जहां पर कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं है. भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्रालयों ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कह कि इस समय देश में 23 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित है. जिसमें 4749 लोग ठीक हो गए है. 718 लोग कोरोना से मौत के मुंह में समा गए है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमितों की आधे से ज्यादा संख्या देश के 10 बड़े शहरों से है. यह देश के वह बड़े शहर है जहां, पर लोग ज्यादा जाना पसंद करते है. चलिए, अब आपको बताते है कि यह कौन से शहर है.
1.मुंबई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई इस समय कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित है. महाराष्ट्र में 6427में से 4205मामले मुबंई ने दर्ज किए हैं. मुंबई में राज्य की 283मौतों में से 167मौते हुए है. बता दें कि मुंबई के एक महानगर पालिका ने 438 मोहल्लों को कंट्रीब्यूशन जोन के रूप में सीमांकित किया है, जो देश में सबसे ज्यादा है.
2.दिल्ली
इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी में 2376संक्रमित मामले है. जिसमें 50लोगों की मौत हो गई है. यह संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर है. बता दें कि दिल्ली में लगभग 63प्रतिशत मामले मार्च में आयोजित निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात धार्मिक मण्डली से जुड़े हैं.
3.पुणे
महाराष्ट्र के एक और बड़े शहर पुणे में 876मामलों और 63मौतों के साथ तीसरा स्थान है. शहर में पहला मामला तब दर्ज किया गया जब एक युगल दुबई से लौटा और 9मार्च को COVID -19के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था. जिसके बाद से वह संक्रमित पाए गए थे.
4.जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमित की संख्या इस समय ज्यादा है. राजस्थान में अब तक कोरोना से 31लोगों की मौत हो गी है. 17की मौत जयपुर में हुई है.
5. ठाणे
महाराष्ट्र का एक और बड़ा शहर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है. ठाणे में अब तक595लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है.
6. हैदराबाद
इसके बाद नंबर आता है ग्रेटर हैदराबाद का जहां, पर राज्य के 970 मामलों में से 526 संक्रमित है. इसमें सबसे ज्यादा मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए है.
7. चेन्नई
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राज्य के 1683में से 405मामले COVID-19के सामने आए है. जहां पर, कोरोना से सैंकडों लोगं की मौत हो गई है.
8. आगरा
यूपी के ताज शहर के नाम से मशहूर आगरा भी कोरोना संक्रमितों के मामलों में पीछे नहीं है. जहां, पर 336मामले कोरोना संक्रमित है. शुरूआती समय में जिला प्रशासन की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की गई थी, लेकिन बाद में ताजमहल शहर में मामलों की संख्या बढ़ गई.
बताते चले कि देश के दो बड़े प्रसिद्ध शहरों में इंदौर और अहमदाबाद में भी कोरोना ने त्राहि-त्राहि मचा दी है. जिसके बाद पूरे देश की नजर भी इन दोनों शहरों पर लगी हुई है. केन्द्र सरकार ने लगातार कोरोना को नियंत्रण करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए है, केन्द्र अभी लगातार कोरोना को नियंत्रण करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है.
Leave a comment